मध्य प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर शहर के हजीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णु शाक्य ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनसुनवाई में पहुंचकर न्याय के लिए गुहार लगाई है पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उसने एक व्यक्ति से मकान किराए पर लिया था इसके कुछ समय बाद मकान मालिक द्वारा फरियादी पक्ष किराएदार से और कहा कि यह मकान आपके नाम पर कर देंगे और अब मकान मालिक द्वारा फरियादी पक्ष को मकान खाली करने की धमकी दे रहा है, जब दिए गए रुपए वापस मांगे गए तो अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करने लगा , वहीं मामले में पुलिस अधिकारी ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। देखे राजेश शिवहरे की रिपोट
वाइट - फरियादी पक्ष

20251217122745864200088.mp4
20251217123022059227672.mp4
20251217123029476224453.mp4