फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। संत निरंकारी मण्डल दिल्ली के दिशा -निर्देशन में दिनाँक 18.12.2025 दिन गुरुवार को संत निरंकारी सत्संग स्थल टेऊगा सिटी प्रतापगढ़ में दोपहर 11बजे से 02बजे तक एक विशाल जनपद स्तरीय सत्संग का आयोजन किया गया है। जिसमे लगभग 5000 सतसंगियों के पहुँचने की संभावनाएं है सत्संग की अध्यक्षता लखनऊ जोन के जोनल इंचार्ज रितेश टंडन जी करेंगे.सत्संग स्थल पर ही सभी आगन्तुको के लिए लंगर प्रसाद की व्यवस्था रहेगी, राधे श्याम मौर्य "संयोजक "संत निरंकारी मण्डल शाखा प्रतापगढ़ द्वारा सालिक राम मौर्य "मीडिया सहायक "संत निरंकारी मण्डल दिल्ली.. शाखा.. प्रतापगढ़। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
