फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। सहावर थाना क्षेत्र के नबावगंज खेडा गांव के बाहर खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव कब्जे में ले लिया और शिनाख्त के प्रयास किए। शिनाख्त के अभाव में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पर सुरक्षित रखवा दिया है और आसपास के लोगों के साथ ही जिले के थानों व आसपास के जनपदों में भी सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से मृतक का फोटो भेजकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक सोमवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे सहावर क्षेत्र की चांडी चौकी के गांव के नबावगंज खेडा में सरसों के खेत में एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही देर शाम को सहावर इंस्पेक्टर चमन कुमार गोस्वामी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से जानकारी ली, लेकिन मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर 72 घंटे के लिए सुरक्षित रख दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। सोशल नेटवर्किंग पर मृतक का फोटो अपलोड किया गया है। शिनाख्त के बाद ही युवक की मौत के बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
