बयाना-रूपवास विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. ऋतु बनावत के खिलाफ कमीशनखोर बयाना-रूपवास छोड़ो जैसे आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है जानकारी के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रातों-रात लगाए गए इन पोस्टरों से राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टर किसने और किस उद्देश्य से लगाए, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले के पीछे किसी बड़े राजनीतिक चेहरे की भूमिका को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है। जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। आकाश शर्मा 151186544

