भरतपुर जिले के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर जयपुर से उत्तर प्रदेश जा रहे टाइलों से लदे एक ट्रेलर के सारस पुलिस चौकी के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त दुर्घटना में ट्रेलर के चालक को मामूली चोटें आई जबकि अनेक वाहन ट्रेलर की चपेट में आने से बालबाल बच गए। हादसे में ट्रेलर में भरी टाइलें टूटकर बर्बाद हो गई। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरुद्ध हुए यातायात को कई घँटों तक एकतरफा कर सुचारू किया जा सका। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त दुर्घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से सड़क पर पलटे हुए ट्रेलर को बड़ी मशक्कत के बाद सड़क से हटवाया गया। उक्त घटना में ट्रेलर पलटने के दौरान तेज धमाके जैसी आवाज हुई, जिससे आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। आकाश शर्मा 151186544
