20251216175632270452842.mp4। उत्तर प्रदेश के अंतरगत भदोही जिले के रामलीला मैदान मर्याद पट्टी में अयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में आस्था एकता और संस्कृति का भव्य संगम देखने को मिला हजारों की संख्या में जूट सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिंदू धर्म संस्कृति और सामाजिक मुखियों की महिमा के लिए एकजुट होकर संकल्प लिया मुख्य अतिथि दण्डी स्वामी प्रतिष्ठा नन्द सरस्वती जी महाराज शक्तिपीठ ईश्वर भानपुर ने कहा कि सनातन संस्कृति विश्व को शांति और भाव का संदेश देती है इस अवसर पर विधायक दीनानाथ भास्कर ने कहा कि संस्कृति मुख्यों से जुडकर ही समाज आगे बढ़ सकता है बड़ी संख्या में सामाजिक राजनीतिक वर्ग के लोग रहे पूर्व अध्यक्ष अशोक जयसवाल विनीत बरनवाल रवीन्द्र दुबे सभाषद गिरधारी जयसवाल सभसद अजय दुबे प्रदीप सिंह संतोष चौहान जी अनिल दुबे जी अपस्थित रहे देखे भदोही से प्रदीप दुबे की रिपोट
