#कांस्टेबल_ने_बीच_हाइवे_लगाए_ठुमके : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल प्रियंका शेखावत ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाती दिखीं। वे अपने कई दोस्तों के साथ बीच हाईवे पर स्पीकर लगाकर ही डांस करने लगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आस पास से गुजरती तेज रफ़्तार गाड़ी किसी भी दुर्घटना को आमंत्रण देती नजर आ रही है। ये वीडियो किस जगह का है इस बात की तत्काल जानकारी नहीं हो सकी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल प्रियंका शेखावत ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाती दिखीं। वे अपने कई दोस्तों के साथ बीच हाईवे पर स्पीकर लगाकर ही डांस करने लगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आस पास तेज रफ़्तार गाड़ी गुजरती दिखीं जो किसी दुर्घटना को आमंत्रण देने के सामान है। हालांकि ये वीडियो किस जगह का है इस बात की जानकारी नहीं है। देखे आकाश शर्मा रुदावल की खास खबर।
20251216174019832217857.mp4
