आलीराजपुर। कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के श्रमिको परिवारों की आर्थिक उन्नति, शैक्षणिक व सामाजिक प्रगति के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल 2.0 योजना की अनुग्रह सहायता योजना के तहत हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम में कही गई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के हितग्राहियों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ कर उनके खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया गया। संबल योजना 2.0 के अंतर्गत अनुग्रह सहायता के 7 हजार 227 प्रकरणों में राशि रुपये 160 करोड़ सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा वितरित की गई। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्टर परिसर आलीराजपुर के वीसी कक्ष में हितग्राहीयों के साथ देखा एवं सुना गया। इस दौरान आलीराजपुर के 29 हितग्राहियों को 60 लाख की अनुग्रह राशि वितरित की गई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर सहित श्रम विभाग ,जनपद पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। पायल बघेल 151172231
