आलीराजपुर। जिले के कट्ठीवाड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम अकोला स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उपस्वास्थ्य केंद्र विगत एक सप्ताह से बंद था। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करने पर जानकारी मिली कि संबंधित डॉक्टर सप्ताह में केवल एक ही दिन उपस्वास्थ्य केंद्र पर आते हैं, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नियमित रूप से केंद्र बंद रहने के कारण उन्हें उपचार के लिए दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ता है। औचक निरीक्षण करने के क्रम में ग्राम अकोला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया भी अनुविभागीय अधिकारी श्री पांडेके द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि ग्राम में 6 आगंनवाडी केन्द्र जिसमें 02 आगंनवाडी केन्द्रों पर विगत एक वर्ष से बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों एवं अन्य द्वारा बताया गया कि ब्लॉक कार्यालय पर इसकी सूचना देने के बावजूद विभाग द्वारा पोषण आहार एवं खाद्य सामग्री समय पर उपलब्ध नहीं कराई जाती है जिससे छोटे बच्चों सहित गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को समय पर आहार नहीं मिलने से उन्हे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करने पर ग्रामीण द्वारा बताया गया कि विगत 02 माह से चावल एवं नमक का वितरण नहीं किया जा रहा है । अनुविभागीय अधिकारी द्वारा इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं ,खाद्य सामग्री एवं आगंनवाडी पर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें। पायल बघेल 151172231
