उज्जैन (मध्य प्रदेश)। जिले की खाचरोद तहसील अंतर्गत ग्राम बटलावदी निवासी एक महिला ने आज उज्जैन कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता कमलाबाई पति स्वर्गीय कैलाश पाटीदार ने बताया कि उन्होंने लगभग 27 वर्ष पूर्व सर्वे नंबर 787 स्थित एक प्लॉट ग्राम बटलावदी निवासी राजेन्द्र सिंह पिता भेरूसिंह से 30 हजार रुपये में क्रय किया था।
पीड़िता के अनुसार उक्त प्लॉट पर पहले पशु बांधने के लिए बाड़ा बनाया गया था तथा वर्तमान में वहां चद्दर डालकर मकान निर्माण का कार्य किया जा रहा था। प्लॉट की लिखा-पढ़ी 50 रुपये के स्टाम्प पर की गई थी, जिसमें प्रारंभ में प्लॉट का आकार पूर्व-पश्चिम 30 फीट एवं उत्तर-दक्षिण 50 फीट अंकित था। बाद में संशोधन कर प्लॉट की सीमा 38 बाय 39 फीट निर्धारित की गई थी, जिसमें आने-जाने का रास्ता भी छोड़ा गया था।
कमलाबाई ने आरोप लगाया कि राजेन्द्र सिंह एवं उसके परिवार के सदस्य दिलीप सिंह, मेहरबान सिंह, नरेन्द्र सिंह तथा परिवार की महिलाएं बलपूर्वक प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास कर रही हैं। पीड़िता का कहना है कि भुगतान की गई राशि के बदले विक्रेता द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे तथा गवाह के रूप में दिलीप सिंह एवं मेहरबान सिंह के भी हस्ताक्षर मौजूद हैं, इसके बावजूद उन्हें बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है।
विधवा होने के कारण पीड़िता ने स्वयं को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने शासन से मांग की है कि उनकी शिकायत के आधार पर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई हेतु पुलिस थाना खाचरोद को निर्देशित किया जाए। देखे मध्य प्रदेश से कमल चौहान की रिपोट 151127612

20251216165218769580521.mp4
20251216165236858767484.mp4
20251216165250370581801.mp4
20251216165258919663273.mp4
20251216165310690878025.mp4