वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र के माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर की और से समीप गांव खातीपुरा में सप्त शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में महिलाओं की भूमिका और उसके योगदान पर विशेष चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव की वरिष्ठ महिला सीता देवी ने की जबकि रूपबाई मुख्य अतिथि और राजरानी शर्मा मुख्य वक्ता रहीं मुख्य वक्ता ने पंच परिवर्तन पर्यावरण संरक्षण कुटुम्ब प्रबोधन स्व का बोध शिष्टाचार और समाजिक समरसता जैसे विषयों पर माताओं का मार्ग दर्शन किया। उन्होंने स्थानीय भाषा में और सरल उदाहरणों के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित किया कि वे इन मूल्यों को अपनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। शक्ति मंत्र के साथ सम्मेलन का समापन हुआ। इस दौरान विधालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
