शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े कई विकास कार्यों का किया शुभारंभ
पिछोर विधानसभा क्षेत्र में जनसेवा और विकास को निरंतर गति दे रहे विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने सोमवार को धार्मिक, सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने निःशुल्क तीर्थ यात्रा बस सेवा के दूसरे चरण को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया।
निःशुल्क तीर्थ यात्रा सेवा का दूसरा चरण
विधायक प्रीतम लोधी की पहल पर मायापुर से चार निःशुल्क बसें रवाना की गईं, जिनमें लगभग 400 श्रद्धालु सवार होकर तीर्थ यात्रा पर निकले।
इस चरण के प्रमुख तीर्थ स्थल
कड़वाह, करीला (मां जागेश्वरी देवी), आनंदपुर विधायक लोधी ने बताया कि यह सेवा अब हर सप्ताह एक ग्राम पंचायत के माध्यम से संचालित की जाएगी, जिससे विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिल सके।
सेवा में शामिल अन्य प्रमुख तीर्थ स्थल
रतनगढ़ मां पीतांबरा पीठ (दतिया), बालाजी सरकार, राजाराम ओरछा, टेकरी सरकार (गुना), कड़वाहा एवं आसपास के धार्मिक स्थल उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व विवाह पंचमी के अवसर पर भी ओरछा धाम के लिए निःशुल्क बस सेवा प्रारंभ की गई थी।
स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
विधायक प्रीतम लोधी ने बाचरोन चौराहा, दिगारा रोड, पिछोर स्थित भिंड निवासी डॉक्टर नरवरिया के नए “जोश अस्पताल” का फीता काटकर उद्घाटन किया। इससे क्षेत्रवासियों को आधुनिक एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।
शिक्षा को मिला बढ़ावा
भौंती के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया, जिससे बालिकाओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा मिलेगी। वहीं पिपरौदा उबारी विद्यालय में विद्युत और पेयजल समस्या की शिकायत मिलने पर विधायक ने तुरंत विद्युत विभाग से संपर्क कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए तथा पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई।
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
विधायक लोधी ने भौंती के बरबटपुरा खेल मैदान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पहुंचकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता
विधायक प्रीतम सिंह लोधी का यह सघन दौरा यह दर्शाता है कि वे धार्मिक आस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता—हर क्षेत्र में सक्रिय रहकर पिछोर विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध हैं। राजू जाटव 151173825
