प्रयागराज में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचाव के लिए जहां आमजन स्तर पर उपाय किए जा रहे हैं, वहीं शहर के तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल में भी मरीजों की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।
अस्पताल प्रशासन ने ठंड के मौसम को देखते हुए मरीजों को ठिठुरन से बचाने के लिए पर्याप्त इंतज़ाम किए हैं। खास तौर पर हार्ट पेशेंट्स को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है, क्योंकि ठंड के मौसम में हृदय रोगियों को अधिक खतरा रहता है।
इसके साथ ही माघ मेला 2026 को ध्यान में रखते हुए तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल में चिकित्सा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मेला अवधि में हृदय रोगियों को त्वरित राहत कैसे दी जाए, हार्ट अटैक जैसी आपात स्थिति में मरीजों को सुरक्षित रखने के लिए क्या-क्या व्यवस्थाएं हों — इन सभी बिंदुओं पर विशेष प्रबंध किए गए हैं।
तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि ठंड के मौसम और माघ मेला को देखते हुए अस्पताल पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। हार्ट पेशेंट्स के लिए विशेष निगरानी, आवश्यक दवाएं, इमरजेंसी सुविधाएं और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी स्थिति में मरीजों को समय पर और बेहतर उपचार मिल सके। रिपोट - मनोज सिंह 151008265
