जिला वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए) भदोही के तत्वाधान में सत्र 2025-26 की द्वितीय सीतामढ़ी टेस्ट लीग प्रतियोगिता महावीर स्टेडियम कुरमइचा के मैदान पर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन प्रमुख समाज सेवी श्री विजय कुमार बिंद ने किया। उद्घाटन मैच बुन मैक्स कान्वेंट स्कूल तथा कुरमइचा के बीच हुआ। जिसमे कुरमाइचा ने 25-20 तथा 25-22 से हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया।वही सेमीफाइनल मैच में सरपतहा ने सीतामढ़ी को 25-17, तथा 25-20 से पराजित किया और NYS ऊँज ने युवा क्लब बरईपुर को 25-19, तथा 25-21से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले बड़ा ही संघर्ष पूर्ण रहा।दोनों टीमें एक एक अंक के लिए अंतिम क्षण तक संघर्ष किया। अंत में यूथ क्लब सरपतहा ने NYS ऊँज को 25-23, 23-25,25-23 से पराजित कर सीतामढ़ी टेस्ट लीग की द्वितीय ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। वहीं पर लेखराज यादव, संतोष कुमार गुप्ता,अनिल कुमार सरोज, राजकुमार उपाध्याय, सुभाष यादव, अतुल शुक्ला, अनुज यादव, अक्षय गिरी आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा की। एसोसिएशन के महासचिव डॉ सुभाष चन्द्र यादव संचालक की भूमिका अदा । प्रथम पुरस्कार वितरण एसोसिएशन के संस्थापक श्री सृष्टि नारायण सिंह ने किया।तथा द्वितीय विजेता ट्रॉफ़ी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री माता स्वरूप शुक्ला ने किया और आयोजन समिति की ओर से सर्व श्री शैलेन्द्र यादव, डॉ ओम प्रकाश बिंद, सचिन यादव, योगेश कुमार बिंद, रवि यादव बॉटम,संजय कुमार यादव, गोविंदा यादव आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोट - मनोज सिंह 151008265
