यूपी प्रयागराज । आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज सत्यम मिश्रा क्षेत्रीय मंत्री काशी क्षेत्र के सौजन्य से विनीता हार्ट केयर एवं विनीता हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 14 दिसंबर को फूलपुर क्षेत्र के राम अभिलाष द्वारा राम उमरिमय टटी हरा देवनहरी में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन डॉक्टरों की टीम ने शिविर में आए मरीजों की निशुल्क जांच की तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान डॉक्टरों द्वारा लोगों को हृदय रोग, महिलाओं से जुड़ी बीमारियों, सामान्य रोगों सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, संतुलित आहार लेने, नियमित जांच कराने और किसी भी बीमारी की स्थिति में तुरंत योग्य चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी गई।
इसके अलावा शिविर में मौजूद आयुष्मान कार्ड धारकों के निशुल्क ऑपरेशन भी किए गए, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी राहत मिली।
विनीता हार्ट केयर का उद्देश्य इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से आम आदमी को बढ़ते प्रदूषण, बदलती जीवनशैली और बढ़ती बीमारियों के प्रति जागरूक करना तथा स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करना है। देखे यूपी सेंट्रल से मनोज सिंह की रिपोट
2025121513542347242688.mp4
20251215135431319801037.mp4
20251215135445225732162.mp4
20251215135448113533057.mp4
20251215135458365478722.mp4
20251215135512277747115.mp4
20251215135546107411487.mp4
