यूपी प्रयागराज के गंगा पार क्षेत्र स्थित त्रिवेणीपुरम, झूंसी में होटल राघव इन का भव्य शुभारंभ किया गया। होटल का उद्घाटन पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने होटल के मालिक राजेन्द्र केसरवानी को शुभारंभ की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
उद्घाटन समारोह में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने होटल राघव इन के शुभारंभ पर राजेन्द्र केसरवानी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कुंवर जी, अखिल भारतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष लालू मित्तल, बबलू केसरवानी, अंबुज केसरवानी, शुभम केसरवानी सहित केसरवानी परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। देखे यूपी सेंट्रल से मनोज सिंह की रिपोट
20251215115943093565843.mp4
2025121512005610488628.mp4
20251215120103740351354.mp4
2025121512015422485071.mp4
20251215120158318712818.mp4
20251215120227719864837.mp4
20251215120259969147470.mp4
20251215120317949851260.mp4
20251215120323715617750.mp4
20251215120356668115335.mp4
20251215120816922331854.mp4
20251215121020437223428.mp4
