फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान। बयाना मे सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद् शाखा ने कस्बे के मीराना तिराहा स्थित डॉ. राधेश्याम मावई क्लीनिक पर रविवार को एक निःशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। जहां नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरिओम मिश्रा और उनकी टीम द्वारा मरीजों की आंखों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। शिविर में मरीजों के ब्लड प्रेशर और शुगर की भी जांच की गई। शिविर में परामर्श एवं जांच के लिए पहुंचे 80 मरीजों में से 22 मरीजों को जांच पश्चात् लैंस प्रत्यारोपण हेतु चिह्नित किया गया जिनका लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन गुरूवार दिनांक 18 दिसंबर को बयाना के वैर रोड स्थित केएमएस हॉस्पिटल, हरनगर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किए जाएंगे। ऑपरेशन के लिए भर्ती होने वाले मरीजों को दवाइयां और चश्मे निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
बता दें कि इस शिविर का उद्घाटन उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल ने किया तथा शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के जरुरतमंद एवं आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को आवश्यक नेत्र उपचार मुहैया कराना था। इस शिविर का आयोजन भारत विकास परिषद् शाखा बयाना और जीवन ज्योति संस्था हिंडौन सिटी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष रेणु मिश्रा, मनोज अग्रवाल, योगेश पाराशर, उदयभान शर्मा, त्रिलोकचंद मिश्रा, वेद सैनी आदि के साथ-साथ शाखा परिषद् के अन्य सम्मानित सदस्य भी मौजूद रहे। देखे राजस्थान से योगेन्द्र शर्मा की रिपोट

20251215111121802517522.mp4
20251215111154323152308.mp4