फास्ट न्यूज़ इंडिया जम्मू व कश्मीर जिला जम्मू तहसील डीडीसी सुरेश शर्मा ने चौकी चौरा की पंचायत कनेडी में लोगों की बहुत ही लंबित मांगों को पूरा करते हुए 30 लाख रुपए की लागत से बने खैंडा मोहल्ला सडक मार्ग और कनेडी पुडून सड़क मार्ग का लोकार्पण किया । खैंडा मोहल्ला सडक मार्ग लोगों की दरीना मांग थी और कनेडी से पूडुन सडक मार्ग जो कि बरसात के दिनों अक्सर बंद हो जाती थी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था इस सड़क मार्ग पर 5 लाख रुपए की राशि जिला विकास परिषद निधी से भी खर्च की गई है जिसे गांव पूडुन ,मनाल वगला, गंन्नी के लोगों को इसका लाभ मिलेगा जनता दरबार के दौरान लोगों ने इसकी पूरजोर मांग रखी थी पक्का सड़क मार्ग न होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसका आज लोकार्पण किया गया । सुरेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा प्रत्येक गांव मोहल्ले को पक्के सड़क मार्ग के साथ जोड़ने के संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं । सुरेश शर्मा ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में बड़े-बड़े मेगा प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है जिसमें जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग और कनेडी पंचायत में ही सबसे बड़ा टनल बन रहा है जिसका काम तेजी से चल रहा है। यह सब मोदी सरकार के कुशल नेतृत्व से ही संभव हो पा रहा है । आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के अंतर्गत जुथल-थोरनी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है और 9 करोड रुपए की लागत से नाबार्ड के अंतर्गत में मेहाडी ब्रिज पर भी काम शुरू हो गया है । इसके अलावा सुरेश शर्मा ने कहा आने वाले समय में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के तहत कनेडी से पुडून मनाल बगला, संडल से पलेल, सुलिया, घार से कनाह, जालडा से कनाह,कनाह -बसाबा सड़क मार्ग जिनकी डीपीआर तैयार हो चुकी है आने वाले समय में इन सड़क का निर्माण कार्य क्षेत्र में तरक्की की नई गाथा लिखेगा जब पिछड़े हुए गांवों में सड़क मार्ग बनेंगे । लोगों ने सुरेश शर्मा का जोरदार स्वागत कर सड़क मार्गों के निर्माण कार्य के लिए धन्यवाद किया इस मौके पर भाजपा नेता कैप्टन बीडी शर्मा , मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, मंडल महामंत्री राकेश शर्मा , पूर्व सरपंच आशु देवी , चमन लाल, चुन्नीलाल , पूर्व पंच मोहन लाल, पुरशोतम लाल , कैप्टन जगदीश राज, मोहनलाल , यशपाल शास्त्री , सुनील कुमार, बाबू शाम, मास्टर मेजर राम , रिटायर्ड इंस्पेक्टर बंसीलाल , संदीप कुमार, कौशल शर्मा, द्वारकानाथ , विभाग के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सुभाष चन्द्र 151036774
