संतकबीरनगर। खलीलाबाद ब्लॉक सभागार में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई खलीलाबाद के गठन व परिचय पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार त्रिपाठी ने की। समारोह में सर्वसम्मति से अतीक अहमद को खलीलाबाद तहसील इकाई का तहसील अध्यक्ष चुना गया। उनके चयन पर उपस्थित पत्रकारों ने तालियों के साथ स्वागत किया।
नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष अतीक अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि वे पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं। उन्होंने पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा और सम्मान की बात करते हुए उन्हें निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर अपने कार्य क्षेत्र में काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं को मजबूती से उठाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों के मान-सम्मान और उनके अधिकारों के लिए संगठन सदैव संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय होने पर संगठन एकजुट होकर आवाज उठाएगा। इसी क्रम में जिला महामंत्री आफताब आलम अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार अदनान अंसारी, महेंद्र श्रीवास्तव,पूर्व तहसील अध्यक्ष अतहरुल बारी, अश्वनी पांडे,महबूब पठान ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों को मुख्य अतिथि द्वारा परिचय पत्र वितरित किए गए। साथ ही सभी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंडल मीडिया प्रभारी परवेज अख्तर ने किया।
कार्यक्रम में के.के निर्भीक,सत्यप्रकाश वर्मा, शिवानंद चंचल, अविनाश जायसवाल, आफ़ताब अहमद, इजहार अंसारी, एस एन यादव, करीम मेहदावली, पवन भारती,इंद्रजीत यादव, सहित बड़ी संख्या में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार मौजूद रहे। अंत में संगठन की मजबूती और पत्रकार एकता बनाए रखने का संकल्प लिया गया। रिपोट - राज कुमार वर्मा 151109870
