जम्मू सहित नेशनल हाईवे पर ओवरलोड ट्रक और टेंपो ट्रैवलर दिन-रात बेधड़क दौड़ रहे हैं। खासकर पैसेंजर वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां और माल लादकर चलना आम हो गया है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है। जम्मू से पुंछ, राजौरी, नौशहरा, रियासी होते हुए कश्मीर तक ओवरलोड वाहनों की भरमार देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है और संबंधित विभाग इस ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहे। नागरिकों ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि जो भी वाहन ओवरलोड पाया जाए, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। यह थी जम्मू–कश्मीर से सुभाष चन्द्र की खास रिपोर्ट
20251213214058844874085.mp4
20251213214511871681677.mp4
