आगरा। शनिवार सुबह घर से पिनाहट कस्बा कोचिंग जा रही कक्षा 12 वीं की छात्रा के साथ शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने दबंगों ने भाई के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर सिर फोड़ दिया। पीड़ित ने थाना पिनाहट में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।वहीं पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल कराया है।
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी 18 वर्षीय कक्षा 12 वीं की छात्रा शनिवार सुबह करीब 9 बजे कोचिंग के लिए पिनाहट कस्बा बाजार आई हुई थी। तभी छात्रा के साथ शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ कर दी। जब इसकी जानकारी छात्रा के भाई को हुई तो उसने इसका विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने पर शरारती तत्वों ने छात्रा के भाई के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। और उसका सिर फोड़ दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है। जहां से चिकित्सकों ने घायल युवक को गंभीर स्थिति में आगरा रेफर कर दिया है।
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि कोचिंग आ रही छात्रा के साथ कुछ लोगों ने कमेंट बाजी की है।विरोध पर भाई के साथ मारपीट की गई है। चोट आई है।मेडिकल के लिए भेजा गया है। रिपोट - रामनिवास 151112186
