आगरा। बाजरा खरीद केंद्र पर दलालों और व्यापारियों का बाजरा लेने का आरोप लगाते हुए किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों के समर्थन में पहुंचे किसान यूनियन के सदस्यों से एडीएम की तीखी नोंकझोंक हुए। जिसके बाद एसडीएम बाह ने सभी को शांत कराकर टोकन से बाजरा बिक्री की जिम्मेदारी अपने हाथ ले ली है।
शनिवार को बाजरा खरीद केंद्र पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों का आरोप था। कि वे दस दस दिन से दिन-रात यहां ट्रेक्टर ट्राली लिए खड़े हैं। फिर भी उनका बाजरा नहीं लिया जा रहा है। जबकि दलालों और व्यापारियों का बाजरा बिना टोकन के खरीदा जा रहा है।जिसके बाद दोपहर करीब बारह बजे भारतीय किसान महाशक्ति के जिलाध्यक्ष हर्ष शर्मा और सचिव श्रवण भदौरिया अपनी टीम के साथ अन्य सदस्यों ने जमकर हंगामा किया है। हंगामा करते हुए यूनियन के सदस्य केन्द्र के बाहर धरने पर बैठ गये। किसानों का आरोप था। कि बड़े किसान, दलालों और व्यापारियों का बाजरा ही खरीदा जा रहा है। जिसमें अधिकारियों की मिली भगत चल रही है। सूचना पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति जे एन सचान और एसडीएम बाह संतोष कुमार शुक्ला मौके पर पहुंच गये। जहां अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति से किसान यूनियन के सदस्यों ने धरने पर बैठ किसानों से बात करने के लिए जमीन पर बैठने के लिए कहा। जहां एसडीएम बाह संतोष कुमार शुक्ला तो बैठ गये। किन्तु अपर जिलाधिकारी ने बैठने से मना कर दिया।जिसके बाद किसानों ने जमकर हंगामा किया है। जिसके बाद एसडीएम बाह संतोष कुमार शुक्ला ने मामले को संभाला और हंगामा कर रहे किसानों को शांत कराया और टोकन सिस्टम से बाजरा खरीदने की जिम्मेदारी अपने हाथ ले ली। और रजिस्टर भी अपने हाथ ले लिया। जिसमे किसानों के नंबर लगे हुए हैं। एसडीएम बाह संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि सभी किसानों को नंबर के हिसाब से हर रोज लिस्ट बनाकर चस्पा की जाएंगी। जिसका नाम होगा उसी का बाजरा खरीदा जाएगा। जब तक इन किसानों का बाजरा नहीं खरीद लिया जाता। तब तक नयी खरीद नहीं की जाएगी।
खरीद केंद्र पर कुछ सक्रिय दलालों का जमावड़ा
जानकारों की माने तो बाजरा खरीद केंद्र पर कुछ पूर्व से सक्रिय दलालों का बड़े पैमाने जमावड़ा है । जो दुकानदारों का बाजरा चोरी छुपे केन्द्र पर पहुंचा रहे है। जिसमें 200 रुपये प्रति कुंतल की दलाली का खेल चल रहा है। इन दलालों के कारण ही किसानों का बाजरा नहीं खरीदा जा रहा है। रिपोट - रामनिवास 151112186
