विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने किया शुभारंभ, स्वर्गीय नरेश लोधी को श्रद्धा सुमन अर्पित
रमपुरा। ग्राम पंचायत रमपुरा में आज युवा एकता टूर्नामेंट (स्वर्गीय नरेश लोधी स्मृति कप) का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में जहां खेल उत्साह और जोश देखने को मिला, वहीं स्वर्गीय नरेश लोधी की स्मृति ने पूरे कार्यक्रम को भावनात्मक स्वरूप भी प्रदान किया।
यह टूर्नामेंट उस युवा समाजसेवी स्वर्गीय नरेश लोधी को समर्पित है, जिन्होंने बीते वर्ष इस आयोजन की शुरुआत की थी, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान एक दुखद दुर्घटना में उनका असामयिक निधन हो गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री प्रीतम सिंह लोधी ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय नरेश लोधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवाओं द्वारा उनकी स्मृति में किए जा रहे इस आयोजन की सराहना की।
एक संकल्प की कहानी
ग्राम पंचायत के युवाओं और आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह टूर्नामेंट स्वर्गीय नरेश लोधी के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प है। उनका उद्देश्य था कि ग्रामीण प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिले, ताकि वे अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन कर सकें। आज उन्हीं की प्रेरणा से यह आयोजन निरंतर आगे बढ़ रहा है।
आकर्षक पुरस्कार और नियम
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के लिए आकर्षक पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं—
प्रथम पुरस्कार: ₹15,000 नकद एवं भव्य कप
द्वितीय पुरस्कार: ₹7,100 नकद एवं शील्ड
रिपोर्टर राजू जाटव पिछोर
