वार्ड नंबर 5 स्थित कलकटी अस्पताल परिसर में मोबाइल मेडिकल यूनिट कैंप का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर वार्ड के काउंसलर फ़िदा हुसैन की देखरेख में संपन्न हुआ। कैंप में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जहां कई डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। शिविर के दौरान जांच, रिपोर्ट और दवाएं सरकार की ओर से पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।काउंसलर फ़िदा हुसैन स्वयं कैंप में पहुंचे और लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए काउंसलर के कार्यों की जमकर प्रशंसा की। स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया यह कैंप क्षेत्रवासियों के लिए काफी लाभकारी साबित हुआ। देखे खड़गपुर से बीरू सिंह कि खास रिपोर्ट
