बिहार गया जहां आज गया कॉलेज खेल परिसर हुआ भक्तिमय, जिला प्रशासन ऐक्टिव दिखा। इस बार सदगुरू सतपाल जी महाराज का प्रवचन सुनने के लिए देश के अनेक राज्यों से भक्तों के आने से गया भक्ति मय होता दिख रहा है । महाराज के सद्भावना धर्म सम्मेलन मे पच्चीस हजार से अधिक लोगों के लिए एक भव्य पंडाल बनाया गया है सभी राज्यों का रहने खाने के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है। चालीस हजार स्टील थाली चार सौ स्त्री पुरुष शौचालय चार हजार नल और मशीनों से चावल बनाने की व्यवस्था है । स्वामी जी के बड़े महात्मा ने बिहार के लोगो को अपने स्वामी जी की प्रवचन सुनने के लिए न्योता दियाहै । यहां बड़े पैमाने पर भक्त पहुंच कर अपने भक्तों के सेवा में लगे हुए देखे जा रहे हैं । हमारे फास्ट न्यूज इंडिया की टीम ने इस व्यवस्था को सराहा है और बारीकी से जानकारी लिया है ।
देखिए टेकारी थाना चैनल इंचार्ज अजय सिंह कि खास रिपोर्ट

20251213092112687334742.mp4
20251213092425366188217.mp4