यूपी हरदोई के पाली कस्बा क्षेत्र के बिरहाना मोहल्ला में आर्यावर्त बैंक मैनेजर और उनके गुर्गों की दबंगई का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, वित्तीय कार्य के लिए दो भाई आर्यावर्त बैंक पहुंचे थे, जहां बैंक मैनेजर रवि अवस्थी द्वारा दोनों भाइयों से गाली-गलौज की गई। गाली-गलौज को लेकर बैंक के अंदर ही दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
विवाद के बाद युवक ऋषभ बैंक से बाहर निकलकर घर जा रहा था, तभी बैंक मैनेजर रवि अवस्थी और उनके गुर्गे उसके घर पहुँच गए और वहां जाकर उसके साथ मारपीट की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष ने हरदोई पुलिस को लिखित रूप में दी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय शिकायतकर्ता को ही थाने में बंद कर दिया। पुलिस ने पीड़ित पर ही शांति भंग का चालान कर दिया।
पीड़ित पक्ष न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है, जबकि वायरल वीडियो मौजूद होने के बावजूद भी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। देखे विनीत कुमार गुप्ता की रिपोट 151186961
20251212183739045465674.mp4
