वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमि० वाराणसी के द्वारा जुर्म एवं जरायम के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस उपायुक्त गोमती जोन कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब गोमती जोन कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण में रोकथाम जुर्म जरायम व विभिन्न मुकदमों में वांछित वारंटियों/अभियुक्तो व चोरी छिनैती करने वालो के तलाश पतारसी व गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनाँक 11.12.25 को मै प्रभारी निरीक्षक सधुवन राम गौतम मय हमराही व0उ0नि0 सोमन कुमार व का० अशरफ का० प्रियकान्त के वास्ते देख-रेख व शान्ति व्यवस्था व तलाश वांछित अपराधी व रोक थाम जुर्म जरायम व चेकिग संदिग्ध वाहन आदि में मामूर होकर गस्त करते हुए भदोही रोड बहरी नाला के पास पुलिया पर संदिग्ध वाहन को चेकिंग कर रहा था कि चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन भदोही के तरफ से आती हुई दिखाई दिया कि बैरियर पर चेकिंग हेतु रुकने का ईशारा करने पर वाहन का चालक गाडी को रोके बिना तेजी से भागने का प्रयास करने लगा। संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल एक्शन लेते हुये उपरोक्त वाहन को पुलिस टीम द्वारा हिकमतअमली से घेर घार कर मय चालक के पकड़ लिया गया। उक्त चार पहिया वाहन मे बैठे चार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए गाडी से नीचे उतार कर जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो पकडे गये चारो व्यक्तियों ने अपना नाम पता क्रमशः 1. बुलबुल चौधरी पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम घोषिला थाना कपसेठी वाराणसी 02. चन्द्रिका गौतम उर्फ संदीप पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम घोषिला थाना कपसेठी वाराणसी 03. राहुल गुप्ता पुत्र मोहन लाल गुप्ता निवासी ग्राम सत्तनपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी 04. अभय वर्मा उर्फ सोनू पुत्र रमेश वर्मा निवासी ग्राम रामपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी बताया। पकड़े गये चार पहिया वाहन महिन्द्रा XUV500 रजि० न०- UP65BF7300 की तलाशी ली गयी तो विजली के तार सफेद धातू जो काली प्लास्टिक से लिपटी हुई कुल 5 वन्डल वरामद हुआ व वाहन का डैश वोर्ड खोल कर देखा गया तो एक अदद वायर कटर पिलास वरामद हुआ। जिसके संबंध में पकड़े गये लोगों से पूछने पर बताया कि साहब ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण हेतु बिजली विभाग द्वारा साईट पर रखे हुये सामानों की हम लोग घूम फिरकर रेकी करते है और रात में मौके देखकर बिजली के तारों के बंडलो और सामानों को चुपके से वाहन में लाद लेते है और चोरी किये गये सामानों को अपने कबाड़ का काम करने वाले दोस्त राहुल गुप्ता की मदद से बेचकर प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लेते है। साहब इस प्रकार चोरी करके बेचे गये सामान से प्राप्त रुपयों से मौजमस्ती कर खर्च करते है। उपरोक्त वाहन के चालक से चार पहिया वाहन का कागजात तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहा तथा चारो पकडे गये लोगों ने एक स्वर में बोले कि साहब हम लोगो से गलती हो गयी हमे माफ कर दीजिये आगे से इस प्रकार का काम नही करेगे। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पकडे गये लोगों को उनके अपराध के विषय में अवगत कराते हुये नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर तथा चार पहिया वाहन व बरामद बिजली के तारो के बंडल को कब्जा पुलिस में लेकर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु०अ०सं० 193/2025 धारा- 35 BNS व 317(2) (5) BNS पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय वाराणसी के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया ।। रविन्द्र गुप्ता
