वाराणसी । मलदहिया स्थित होण्डा मोटर साईकिल एण्ड स्कुटर एवं वाराणसी होण्डा टूव्हिलर डीलर श्री गणपति होण्डा, बृजलेक्स होण्डा एवं सीटी होण्डा के तत्वाधान में रोड सुरक्षा एवं महिला जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर होण्डा कम्पनी से रीजिनल हेड सशांक राजदान, जोनल मैनेजर चंदन भारद्वाज एरिया मैनेजर नंदू भारद्वाज ने रोड में गाड़ी चलाने के नियमो कि जानकारी दी और इसके साथ-साथ होण्डा एक्टिवा के रोड सुरक्षा मानको की विशेषता बताई साथ ही साथ होण्डा एक्टिवा के नये फिचर जैसे टीएफटी स्क्रिन डिस्प्ले, होण्डा रोड सिंक एप, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ एवं स्माट कि विथ स्माट टेक्नोलाजी जिससे रोड सुरक्षा मानको में बढ़ोत्तरी होगी। इस अवसर पर श्री गणपति होण्डा से राकेश गुप्ता, बृजलेक्स होण्डा से देवांग मेहरा एवं सीटी होण्डा से दूगां प्रसाद के उपस्थिती में कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलु मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली का शुभारम्भ किया और उन्होने इस अवसर पर उपस्थित सभी महिला चालको को रोड सेफ्टी और यातायात नियमो का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस रैली का आयोजन मलदहिया विनायक प्लाजा से शुरू होकर राजघाट गंगा किनारे में भव्य कार्यक्रम के साथ सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि रोड सुरक्षा एवं महिला जागरूकता को बढ़ावा दिया जाय और इस आयोजन के द्वारा होण्डा अपने कर्तव्यो का समाजिक निर्वाहन भी किया। इस अवसर पर 100 से अधिक महिलाओ ने पार्टिसिपेट किया ।। रविन्द्र गुप्ता
