जम्मू व कश्मीर जिला जम्मू तहसील चौकी चौरा कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने गांव बलसरो के मोहल्ला मेहरी में तवी नदी पर 2x30 मीटर स्पैन और 1x30 मीटर स्पैन डेक टाइप गर्डर पुल के निर्माण कार्य की शुरुआत की, जो छम्ब निर्वाचन क्षेत्र को रियासी निर्वाचन क्षेत्र से जोड़ेगा। इस काम के लिए 9 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत मंज़ूर की गई थी, इससे रियासी जाने वाले हज़ारों लोगों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी क्योंकि दूरी काफी कम हो जाएगी। उन्होंने चौकी चौरा के अलग-अलग लोगों के समूहों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। ल लोगों का कहना है सरकार ने हमें बहुत लंबी अपीलक थी हमारी मगे पूरी हो गई है सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद
