फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। मुख्य विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि जिन विभागों की प्रगति धीमी है l ऐसे सभी विभाग कार्यों में तेजी लाकर अपनी और जनपद की रैंक में सुधार लायें। समस्त कार्यों की पोर्टल पर फीडिंग समय से कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाये। विकास कार्यो में जनपद को 53वीं रैंक प्राप्त हुई है l 56 कार्यक्रमों को ए श्रेणी, 08 को बी श्रेणी, 09 को सी श्रेणी एवं 03 कार्यक्रमों को डी श्रेणी प्राप्त हुई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को पूर्व दशम एवं दशमोत्तर कार्यक्रम में शैक्षणिक संस्थान एवं जनपद स्तर से शत प्रतिशत डेटा फॉरवर्ड करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये। उपायुक्त उद्योग को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यक्रम में बैकों से समन्वय कर प्रगति में सुधार हेतु निर्देश दिये। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति में सुधार हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 100 आवेदन इस माह कराने एवं समस्त अधिकारियों को आवेदन कराने हेतु निर्देशित किया गया। फेमिली आईडी में आवेदन कराने के दिये निर्देश। जलजीवन मिशन कार्यक्रम में प्रगति में सुधार हेतु ए0ई0 जल निगम को दिये निर्देश। बैठक में उप निदेशक कृषि, बीएसए, डीपीआरओ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त उद्योग, डूडा सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट मोहित गुप्ता गुप्ता 151022222
