फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। गंजडुंडवारा थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र में कादरगंज घाट के निकट एक नर कंकाल मछली पकड़ने वाले लोगों को दिखाई दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। मृतक की शिनाख्त नर कंकाल पर मिले कपड़ों से गंजडुंडवारा के मोहल्ला धनपाल के रहने वाले एक किशोर के रूप में हुई है। किशोर की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक कादरगंज घाट पर एक नर कंकाल पड़े होने की जानकारी गुरुवार की सुबह पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर नर कंकाल को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। नरकंकाल पर मिले कपड़ों से शिनाख्त 16 वर्षीय कन्हैया पुत्र अरविंद वर्मा निवासी मोहल्ला धनपाल गंजडुंडवारा के रूप में हुई। किशोर का कंकाल देख परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि गत 25 नवंबर को कन्हैया अपने परिवार के साथ अपने बाबा राजाराम वर्मा की अंत्येष्ठि में शामिल होने कादरगंज घाट गया था। यहां अंतिम संस्कार के बाद उसका बडा भाई विक्रांत गंगा में नहाने लगा, अचानक उसे डूबता देख कन्हैभ्या पानी में उतर गया। इस दौरान विक्रांत तो बच गया, जबकि कन्हैया डूब गया था, उसे कई दिन तक तलाश भी किया, लेकिन पता नहीं चल सका था। गुरुवार को उसका कंकाल मिला तो परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि पंचनामा भरकर अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
