निमंत्रण कार्ड देने के बहाने पहुंचे नकाबपोशों ने सोनू उपाध्याय पर बरसाई गोलियां, हालत गंभीर
घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष, पुलिस ने शुरू की जांच
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी पट्टी। थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के पुरे धनी गांव में बुधवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े विजय उपाध्याय उर्फ सोनू उपाध्याय पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलीबारी में सोनू उपाध्याय को कुल तीन गोलियां लगी हैं—एक दाहिने पेट के नीचे, एक बाईं तरफ पेट के नीचे और तीसरी गोली बाएं पैर में। परिजनों के अनुसार दोपहर करीब 2:30 बजे एक बाइक से तीन नकाबपोश युवक घर पहुंचे। उन्होंने निमंत्रण पत्र देने की बात कही। जैसे ही सोनू कार्ड लेने आगे बढ़ा, तभी बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में सोनू को तुरंत अमरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फायरिंग की सूचना पर क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी और थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच कर सुराग जुटाने में लगे हुए हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में सक्रिय हो गई है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
