फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर ऊधमसिंहनगर: एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कड़े निर्देशों के बाद फरार और इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत गदरपुर पुलिस को बुधवार (10/12/2025) देर शाम एक बड़ी सफलता मिली। 25,000 रुपये का इनामी और कुख्यात अपराधी गुरबाज सिंह उर्फ मानू पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
चेकिंग के दौरान किया पुलिस पर फायर
गदरपुर पुलिस टीम चौकी गूलरभोज क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वांछित अपराधी गुरबाज सिंह उर्फ मानू दिखाई दिया। पुलिस की घेराबंदी देखते ही आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गोली गुरबाज सिंह के पैर में लगी, जिसके बाद वह मौके पर ही धरा गया। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद किया है।
17 से अधिक गंभीर मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी
गुरबाज सिंह उर्फ मानू थाना गदरपुर से 25,000 रुपये का इनामी था और क्षेत्र में अपनी दहशत के लिए कुख्यात था। बताया गया है कि स्वयं को बेताज बादशाह समझकर लोगों पर फायरिंग कर भय पैदा करना उसका पुराना तरीका रहा है। वर्ष 2019 में थाना नानकमत्ता के थानाध्यक्ष पर फायरिंग की घटना भी इसी के खिलाफ दर्ज है।
आरोपी के खिलाफ गदरपुर, बाजपुर, दिनेशपुर, नानकमत्ता सहित उत्तर प्रदेश के मिलक खानम (रामपुर) थानों में 17 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में हत्या का प्रयास, लूट, राहजनी, बलवा और अवैध हथियार संबंधी धाराएं शामिल हैं।
आरोपी के खिलाफ वादी बलजीत सिंह की तहरीर के आधार पर मु0 FIR No. 130/2025 धारा 126(2)/109/115(2)/351(2) बी.एन.एस. भी दर्ज है, जिसमें जान से मारने की नीयत से फायरिंग और धमकी देने का आरोप है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- गुरबाज सिंह उर्फ मानू पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी ग्राम कलकत्ता, थाना गदरपुर, जिला उधमसिंहनगर
जनपद पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान इसी दृढ़ता और कठोरता के साथ आगे भी जारी रहेगा। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804

