उड़ीसाखन – ग्रीनवुड गर्ल्स सेक्शन का 51वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न
यूपी रामपुर । ग्रीनवुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स विंग) में आज 51वां वार्षिकोत्सव अत्यंत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विद्यासागर मिश्रा (I.P.S), S.P रामपुर उपस्थित रहे।
वहीं कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्री अनुराग सिंह (P.P.S), Addl. S.P रहे।
स्कूल की संस्थापक नवाब खान, स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान, जॉइंट डायरेक्टर समीना खान, प्रधानाचार्य एन. के. तिवारी, उपप्रधानाचार्य शकील अहमद, हैड मिस्ट्रेस परवीन खान, तथा स्कूल के सभी स्टाफ ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने स्वागत प्रस्तुति के रूप में
‘तेरी है ज़मीं, तेरा आसमां’ प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया, जिसने वातावरण को भावपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए रंगारंग नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्कूल परिसर उत्साह, तालियों और खुशियों से गूंज उठा।
देखिए रामपुर से मुजम्मिल खान की खास रिपोर्ट…
20251211043205104218517.mp4
20251211043253844363632.mp4
20251211043343360862753.mp4
20251211043436697654851.mp4
2025121104344022253234.mp4
20251211043610909722642.mp4
