कुंभ मेले का विरोध कर रहे महंतों पर कार्रवाई करे सरकार और अखाड़ा परिषद
हरिद्वार। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी सोह्म बाबा ने कहा कि जिस प्रकार प्रयागराज महाकुंभ मेला अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में दिव्य भव्य रूप से संपन्न हुआ है। उसी प्रकार हरिद्वार कुंभ मेला भी सनातन धर्म संस्कृति की मिसाल बनेगा। महामंडलेश्वर स्वामी सोह्म बाबा ने कहा कि जो महंत हरिद्वार कुंभ मेले का विरोध कर रहे हैं। वह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी का खुला विरोध करने के साथ सनातन संस्कृति का भी विरोध कर रहे हैं। सरकार और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष को ऐसे धर्म विरोधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। स्वामी सोह्म बाबा ने कहा कि हरिद्वार धर्म और अध्यात्म की प्रमुख नगरी और चारधाम यात्रा का मुख्य द्वार है। हरिद्वार में मां गंगा श्रद्धालुओं को दर्शन देकर पुण्य प्रदान करती है। हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले में भी करोड़ों श्रद्धालु और संत गंगा स्नान करेंगे। गंगा स्नान और संत दर्शन कर श्रद्धालु धर्म लाभ अर्जित करेंगे। जिससे सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार तेज होगा। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर कुंभ मेले को भव्य और दिव्य रूप से संपन्न कराने में सहयोग करना चाहिए। सभी तेरह अखाड़े मिलकर कुंभ मेले को भव्य रूप से संपन्न कराने की तैयारियां कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने भी कुंभ मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हरिद्वार कुंभ मेला सनातन संस्कृति के नवीन अध्याय के रूप में पहचान स्थापित करेगा। जिससे पूरी दुनिया को प्रेरणा मिलेगी। रिपोर्ट मनोज सिंह
