प्रयागराज, नैनी स्थित मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव दिनांक 10 दिसम्बर 2025 को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा जी द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी मनमोहक और प्रेरणादायक परिस्थितियों से समाँ बाँध दिया। जीवन डाँस, सालालाला डाँस, वेलकम डाँस छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कक्षा दसवीं के छात्रों द्वारा रक्त चरित गाने पर बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। पंजाबी नृत्य रोबोटिक नृत्य, जुंबा नृत्य, छात्रों द्वारा प्रदर्शित किया गया।कक्षा 8वीं के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वीं के छात्र आदित्य राजपूत व अंजलि मौर्या द्वारा किया गया। कक्षा 11वीं के छात्र अथर्व शर्मा व कक्षा 12वीं की छात्रा स्वाति मिश्रा द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शाइमा मसीए जी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिला अधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वे बच्चों की अच्छी परवरिश के साथ-साथ ध्यान दें कि बच्चे मोबाइल को लत न बना लें। उन्होंने कहा कि हम घर पर जैसा व्यवहार करते हैं, बच्चा वैसा ही सीखता है, इसलिए हमें हमेशा अच्छा आचरण करना चाहिए। हम बच्चों के कोरे मन पर जैसी भावनाओं को डालते बच्चा वैसा ही बनता है। विद्यालय प्रबंधक श्री एस.के. मिश्रा जी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें भविष्य में नैतिक मूल्यों का अनुसरण करते हुए सफल होने का संदेश दिया। रिपोर्ट मनोज सिंह 151008265
