गेटबाज़ार क्षेत्र स्थित एक दुकान में 09 दिसंबर 2025 को हुई चोरी की वारदात को खड़गपुर टाउन पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने चोरी गए सभी सामान को बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में शामिल कर लिया गया है। हाल ही में पदभार संभालने वाले नए आईसी के नेतृत्व में खड़गपुर टाउन थाना लगातार सफलताएँ दर्ज कर रहा है। तेज़ कार्रवाई और सक्रिय पुलिसिंग से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है। देखे खड़गपुर से बीरू सिंह की खास रिपोर्ट

20251210165301181542245.mp4