फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में रबी वर्ष 2025-26 में दिनांक 12 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2025 तक जनपद में दो दिवसीय किसान पाठशाला (किसानों की बात-किसानों के साथ) का आयोजन 17 विकास खण्डों के 444 ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया है। किसान पाठशाला का आयोजन अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक ग्राम पंचायत के पंचायत भवन/प्राथमिक पाठशाला/कृषि कल्याण केन्द्र में किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन किसान पाठशाला का आयोजन जनपद के 84 ग्राम पंचायतों में किया गया है जिसमें लगभग 8000 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रतिभागी कृषकों को प्रथम दिवस में रबी दलहन, तिलहन की नवीन प्रजातियां एवं उत्पादन तकनीकी के प्रभावी बिन्दु, प्राकृति खेती एवं हरी खाद का महत्व, रबी फसलों में खरपतवार नियंत्रण एवं कृषि रक्षा, कृषि में ड्रोन का प्रयोग एवं फार्मर रजिस्ट्री का महत्व एवं उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। द्वितीय दिवस में कृषि प्रसार में तकनीकी कौशल का महत्व, कृषि उत्पादन में एफ0पी0ओ0 की भूमिका एवं रणनीति, महत्वपूर्ण विभागीय योजनायें, जायद, मक्का, मूंग, उर्द एवं बाजरा उत्पादन की जानकारी दी जायेगी। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
