फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0 कुसुम) योजनान्तर्गत सोलर पम्प की बुकिंग हेतु विभागीय पोर्टल दिनांक 15 दिसम्बर तक खुला रहेगा। इस हेतु कृषक का पंजीकरण विभागीय वेबसाइट पर होना अनिवार्य है, जिसके अनुदान पर सोलर पम्प हेतु बुकिंग करें, लिंक पर क्लिक करके आनलाइन बुकिंग की जा सकती है। आनलाइन बुकिंग के साथ रूपये 5000 टोकन मनी के रूप में आनलाइन जमा करना होगा। पोर्टल पर जनपदवार 02 एचपी एवं 03 एचपी काल क्ष्य सम्मिलित रूप से प्रदर्शित होगा। कृषक अपनी आवश्यकतानुसार सोलर पम्प का चयन कर आगे बढ़ सकते है। 2 एचपी हेतु 4 इंच, 3 एवं 5 एचपी हेतु 6 इंच तथा 7.5 एवं 10 एचपी हेतु 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है। लक्ष्य से अधिक बुकिंग के उपरान्त कृषकों का चयन ई-लाटरी के माध्यम किया जायेगा। किसान भाई 15 दिसम्बर तक सोलर पम्प की बुकिंग कर सिंचाई हेतु सोलर पम्प का लाभ प्राप्त करें। उन्होने बताया है कि 2 एचपी एसी सरफेस पम्प प्रति इकाई की लागत रूपये 164322 है जिसमें राज्यांश एवं केन्द्रांश अनुदान 98593, टोकन मनी 5000 एवं कृषक अंश 60729 रूपये, 2 एचपी डीसी सरफेस पम्प प्रति इकाई की लागत रूपये 164322 है जिसमें राज्यांश एवं केन्द्रांश अनुदान 98593, टोकन मनी 5000 एवं कृषक अंश 60729 रूपये, 2 एचपी डीसी सबमर्सिबल सोलर पम्प प्रति इकाई लागत रूपये 167025 जिसमें राज्यांश एवं केन्द्रांश अनुदान 100215, टोकन मनी 5000 एवं कृषक अंश 61810 तथा 2 एचपी एसी सबमर्सिबल सोलर पम्प प्रति इकाई लागत रूपये 166578 जिसमें राज्यांश एवं केन्द्रांश अनुदान 99947, टोकन मनी 5000 एवं कृषक अंश 61631 रूपये निर्धारित है। 3 एचपी डीसी सबमर्सिबल सोलर पम्प प्रति इकाई लागत 222701 रूपये है जिसमें राज्यांश एवं केन्द्रांश अनुदान 133621, टोकन मनी 5000 एवं कृषक अंश 84080 रूपये एवं 3 एचपी एसी सबमर्सिबल सोलर पम्प प्रति इकाई लागत 220523 रूपये है जिसमें राज्यांश एवं केन्द्रांश अनुदान 132314, टोकन मनी 5000 एवं कृषक अंश 83209 रूपये निर्धारित है। 5 एचपी एसी सबमर्सिबल सोलर पम्प प्रति इकाई लागत 313397 रूपये है जिसमें राज्यांश एवं केन्द्रांश अनुदान 188038, टोकन मनी 5000 एवं कृषक अंश 120359 रूपये निर्धारित है। 7.5 एचपी एसी सबमर्सिबल सोलर पम्प प्रति इकाई लागत 424972 रूपये है जिसमें राज्यांश एवं केन्द्रांश अनुदान 254983, टोकन मनी 5000 एवं कृषक अंश 164989 रूपये निर्धारित है। इसी प्रकार 10 एचपी एसी सबमर्सिबल सोलर पम्प प्रति इकाई लागत 533610 रूपये है जिसमें राज्यांश एवं केन्द्रांश अनुदान 254983, टोकन मनी 5000 एवं कृषक अंश 273627 रूपये निर्धारित है। कृषक का पंजीकरण विभागीय वेबसाइट पर करा सकते है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
