फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। भूमि संरक्षण अधिकारी-प्रथम चमन सिंह ने बताया है कि कृषि विभाग (भूमि संरक्षण अनुभाग) में सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत कुल 600 हेक्टेयर भूमि का चयन बिहड़ बंजर सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत मिट्टी कटाव रोकने एवं वर्षा जल संरक्षण हेतु अवरोध बांध समोच्चरेखीय एवं मार्जिनल बांध का कार्य किया जाता है, चयनित ग्रामों में कार्य के उपरान्त फसल उत्पादन बढ़ाने हेतु प्रति हेक्टेयर रूपये 3500 का अनुदान कृषकों को दिया जा रहा है। उन्होने जनपद प्रतापगढ़ में परियोजना क्षेत्र के चयनित कृषक भाईयों से अनुरोध किया है कि संचालित योजना का लाभ प्राप्त कर फसल उत्पादन में अपनी सहभागिता बढ़ाकर अधिकाधिक लाभ उठाये। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
