ट्राली पलटने से एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल. इटियाथोक/गोंडा. भवानीपुर खुर्द गांव के पास सोमवार की सायं गन्ने की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। कोतवाली देहात गोंडा के भंडहा गांव का दिलीप वर्मा (30) ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ना लेकर बलरामपुर चीनी मिल जा रहा था। इटियाथोक बलरामपुर मार्ग पर भवानीपुर खुर्द गांव के पास ट्राली में लगा लोहे का हुक टूट जाने से ट्रॉली सड़क पर पलट गई। जिससे वह सड़क पर गिर कर घायल हो गया। चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार रमन ने बताया कि वह इस समय प्रशिक्षण पर हैं। वहीं चौकी पर तैनात इमरान ने बताया कि वह मोटरसाइकिल चला रहे हैं। उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।
