हनुमान चौक के पास स्थित होटल हार्ट का एक वीडियो वायरल हुआ है,जिसमें कथित तौर पर होटल मैनेजर और स्टाफ लड़कियों के रेट तय करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में “एक शॉट का 2,500… नाइट अलग होगी” जैसी बातचीत स्पष्ट सुनाई देती है। टेबल पर नोट गिनते और रजिस्टर एंट्री करते हुए हाथ भी नजर आते हैं, जिससे संदेह है कि यह गतिविधि लंबे समय से चल रही थी। हैरानी की बात यह है कि होटल पुलिस नाके से कुछ कदमों की दूरी पर है। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में पेरिस हिल्टन होटल पर भी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर छापा मारा गया था। स्थानीय लोगों ने रोष जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस वायरल वीडियो की फोरेंसिक जांच और होटल के सीसीटीवी खंगालने की तैयारी में है। देखे पंजाब से राजेश शिवहरे की खास रिपोर्

20251209141735001201316.mp4
20251209141931518667608.mp4