फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। भूपेंद्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन मे समग्र शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत विकास खंड बाबाबेलखरनाथ धाम BRC शीतलागंज (प्रा0 वि0 शीतलागंज) प्रांगण में दिव्यांग बच्चों को उपकरण/उपस्कर वितरित किया गया l समग्र शिक्षा अभियान एवं पीएम श्री योजना के अंतर्गत एलिम्को कानपुर के सहयोग से 81 उपकरण/ उपस्कर का वितरण एलिम्को कानपुर से आये पी & ओ डा, अध्यक्ष बाबा बेलखरनाथ धाम ,जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्रीमती शालिनी मिश्रा, प्रभात मिश्रा मंत्री प्रा0 शि 0 संघ ARP अफजल खान एवं कपिल मिश्रा की उपस्थिति में एलिम्को कानपुर से प्राप्त उपकरण सामग्री ट्राइसाइकिल 14 ,व्हील चेयर 36 , बैसाखी 4, रोलेटर 5 , ब्रेल किट 5, टी एल एम किट 8, कान की मशीन 4, स्मार्ट केन 1 ,वॉकिंग स्टिक 2 बच्चों का वितरित किया गया। पी0एम0 श्री विद्यालय से आए हुए बच्चों को कानपुर एलिम्को से प्राप्त ट्राइसाइकिल 1, टी एल एम किट 1 बच्चों को सामग्री वितरित की गई l विशेष शिक्षक महेंद्र पटेल,पुष्पा पांडेय,रामरती, मनीष पाठक,रामसूरत यादव ,मुकुल वर्मा, सुप्रिया सिंह, संगीता,नसरीन, अमित पांडेय,विद्या शंकर,हनुमत दयाल,संदीप,गिरींद्र,बृजेंद्र की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
