लालगंज में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को ज्ञापन सौंपते प्राथमिक शिक्षक
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने प्रदेश में शिक्षा पात्रता को अनिवार्य किये जाने के निर्णय को लेकर रविवार की देर शाम यहां सांसद प्रमोद तिवारी को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्राथमिक विद्यालयो मे कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों के लिए नियुक्ति की तिथि से शिक्षा पात्रता को अनिवार्य किया गया है। संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने सांसद प्रमोद तिवारी को बताया कि इस निर्णय से लाखों शिक्षकों के जीवन निर्वहन पर संकट उत्पन्न हो गया है। ज्ञापन में शिक्षकों ने केन्द्र सरकार द्वारा आदेश में संशोधन की मांग उठाई गयी है। सांसद प्रमोद तिवारी ने शिक्षको को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर लालगंज ब्लाक अध्यक्ष संतोष मिश्र, जिला मंत्री विजय सिंह, रामपुर संग्रामगढ़ अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, सांगीपुर अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ला, लक्ष्मणपुर अध्यक्ष निर्भय सिंह, सण्डवा चंद्रिका अध्यक्ष राकेश सिंह, बाबागंज अध्यक्ष राजकरन, विष्णु सिंह, हिमांशु ओझा, अंजनी शुक्ला, इन्दु त्रिपाठी, संगीता सिंह, अम्बरीश मिश्र, ओमप्रकाश सरोज, दिग्विजय मौर्य, परितोष ओझा, ऋषि द्विवेदी, आलोक मिश्र, आशीष मिश्र व दीपक पाण्डेय आदि रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
