प्रदेश भर में अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा के जरिए मांग को लेकर संघर्ष का ऐलान
लखनऊ में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर आवाज बुलन्द करते अधिवक्ता
सेन्ट्रल बार सभागार मे डा.अम्बेडकर की स्मृति को नमन करते अधिवक्ता..
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लखनऊ। ऑल इण्डिया रूरल बार एसोसिएसन के बैनरतले अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा के जरिए सोमवार को यहां राजधानी में आवाज बुलन्द की।
प्रदेशव्यापी अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा प्रयागराज, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, से राजधानी लखनऊ पहुंची। यहां अधिवक्ताओं ने मांगो को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।अधिवक्ताओं ने मुहिम की शुरुआत सेन्ट्रल बार सभागार मे डा.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ला तथा राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश की अगुवाई में पहुंची यात्रा में सुरक्षा के साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्र व राज्य सरकार की अनदेखी पर वकील आक्रोशित दिखे। एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा कानून को पेश नही किया गया तो प्रदेश भर का वकील आंदोलन और तेज करेगा। उन्होने उत्तर प्रदेश विधानसभा से भी सरकार द्वारा विधेयक की संस्तुति केन्द्र के लिए पारित कराए जाने की मांग उठायी। उन्होने कहा कि यदि सरकार ने अधिवक्ताओं के सुरक्षा व सम्मान को लेकर जल्द कदम नही उठाया तो अधिवक्ता नई दिल्ली कूच कर संसद भवन के सामने कड़ा विरोध दर्ज करायेंगे। एसोसिएसन के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश ने कहा कि केंद्र को एसोसिएसन द्वारा ज्ञापनों के जरिए इस विधेयक के जरिये यह मसौदा दिया गया है कि यूपी में लम्बित हो रहे प्रस्तावित एडवोकेटस प्रोटेक्शन एक्ट के साथ देश भर के वकीलों के लिए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पास कराया जाये। उन्होने कहा कि इस मसौदे में बुजुर्ग अधिवक्ताओं के पेंशन और वकीलों के सामूहिक स्वास्थ्य बीमा सहित युवा अधिवक्ताओं के लिए पुस्तकालय प्रोत्साहन भत्ता को कानूनी मान्यता दिये जाने पर जोर दिया गया है। लखनऊ अवध बार एसोसिएसन के पूर्व महासचिव आरएस त्रिपाठी की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर यहां समर्थन का भी ऐलान किया। अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा का संयोजन एसोसिएसन के प्रान्तीय संयोजक विकास मिश्र एवं लखनऊ मण्डल अध्यक्ष आनन्द त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर अवध बार एशोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष जय कृष्ण शुक्ला,लखनऊ जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, लखनऊ बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेन्द्र मणि सिंह, जितेंद्र तिवारी, अंकुर तिवारी, के.के.दुबे, महेन्द्र शुक्ला, टीपी त्रिपाठी, आयुष त्रिपाठी, संजय पाण्डेय, जयकृष्ण शुक्ल आदि अधिवक्ता रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
