अखिल भारतीय अनुसूचित हेला जातीय महा परिसंघ द्वारा एक गरिमामय एवं प्रेरणादायी स्वागत् समारोह का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महा परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री नीरज कुमार चंद्रा जी (अधिवक्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट) ने की, जिन्होंने अपने कर-कमलों से "उत्तर प्रदेश हेला पंचायत महासभा" के मुख्य पदाधिकारी.... माननीय अध्यक्ष श्री भानु शरण जी, माननीय महामंत्री श्री मुकेश कुमार रुबे जी, माननीय कोषाध्यक्ष श्री मनोज कुमार जी, एवं माननीय श्री हेमन्त बनर्जी जी, को शाल एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया।
यह सम्मान केवल व्यक्तियों का नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक इकाई की उभरती ऊर्जा और कौम के राष्ट्रीय सशक्तिकरण के संकल्प का प्रतीक था। इस अवसर पर दिल्ली से पधारे अखिल भारतीय अनुसूचित हेला जातीय महा परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री संतोष राज हेला जी का भी अत्यंत गर्मजोशी के साथ भव्य सम्मान किया गया। उनके आगमन ने पूरे समारोह को गौरवपूर्ण बना दिया, कार्यक्रम के दौरान समाज के विकास, संगठनात्मक विस्तार, प्रशासनिक भागीदारी, युवाओं की भूमिका, शिक्षा एवं कौशल विकास जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। महा परिसंघ ने स्पष्ट किया कि, सामाजिक संगठन केवल नामों की सूची नहीं, बल्कि कौम के उत्थान का जीवंत माध्यम है। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष राज हेला जी ने उत्तर प्रदेश हेला पंचायत महासभा के सभी पदाधिकारियों को आगामी "G14 राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन" दिनांक: 27 जनवरी 2025, स्थानः धर्मतल्ला, पश्चिम बंगाल में भाग लेने हेतु औपचारिक आमंत्रण प्रदान किया।
यह सम्मेलन न केवल राष्ट्रीय स्तर पर संवाद की पहल है, बल्कि हेला समाज के भविष्य, अस्मिता, अधिकार और सामूहिक उन्नति की दिशा में एक निर्णायक कदम भी है।
आज का यह आयोजन इस तथ्य को पुनः सिद्ध करता है कि, जब सामाजिक इकाईयाँ संगठित होती हैं, तब कौम का राष्ट्रीय सशक्तिकरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित होता है। रिपोर्ट मनोज सिंह 151008265
