प्रयागराज झूंसी। सोमवार को फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने झूंसी स्थित सेंट्रल एकेडमी (बूथ संख्या 258,258,259,260,261,262,263,264) तथा गोविन्द बल्लभ पंत संस्थान 65,66,67,68,69 पर मतदाता सूची विशेष गहन पुनर्निरीक्षण अभियान (SIR)का निरीक्षण किया विधायक ने संबंधित अधिकारियों एवं बीएलओ से वार्ता की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। और उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में अवश्य हो और किसी का भी नाम छूटने न पाए तथा फर्जी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज न हो एसआईआर द्वारा मतदाता सूची को शुद्ध करने का काम किया जा रहा है मतदाता सूची सुदृढ़ होगी तो लोकतंत्र और मजबूत होगा। विधायक ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक अपना एसएसआर फॉर्म नहीं भरा है वो उसे भरकर तत्काल बीएलओ के पास जमा कर दें और उसकी रिसीविंग अवश्य लें। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण मिश्रा पिंटू नेता, विधायक मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, भूपेन्द्र पांडेय, विनय तिवारी आदि मौजूद रहे। रिपोट - प्रदीप मिश्रा 151045438
