बच्चों के कला प्रदर्शन और विचार व्यक्त करने का महत्वपूर्ण स्थान है वार्षिकोत्सव एवं ब्राइट फ्यूचर कम्पटीशन - धर्मेंद्र सिंह (प्रबंधक)
गाजीपुर । मरदह क्षेत्र में स्थित एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा में आज दिन सोमवार को वार्षिकोत्सव और ब्राइट फ्यूचर कम्पटीशन का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के (मुख्य अतिथि) सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल गाज़ीपुर के (प्रबंधक) धर्मेंद्र सिंह एवं डा० राजेश सिँह (संयोजक) ज्वॉइंट मेडिकल फोरम गाजीपुर व (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष) होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया एंव (सी०एच०ओ०) शिवप्रकाश पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया । तत्पश्चात इस विद्यालय के (प्रबंधक/निदेशक) जिउत चौहान ने मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ सहित अंगवस्त्रम भेंटकर स्वागत किया । इस कार्यक्रम के दौरान (मुख्य अतिथि) धर्मेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ- साथ ऐसे कार्यक्रम छात्र- छात्राओं के मानसिक और सामाजिक विकास में सहायक होते हैं । वहीं डॉ. राजेश सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चों के कला प्रदर्शन और विचार व्यक्त करने का महत्वपूर्ण स्थान है । जो उनके भविष्य को संवारने का अवसर देता है। वहीं विद्यालय के चेयरमैन डॉ अनिल चौहान द्वारा (विशिष्ट अतिथि) भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय , कृष्ण विहारी राय (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) , प्रवीण सिंह (महामंत्री) , (पूर्व अध्यक्ष) जिला पंचायत व (प्रबंधक) डी. डी. पब्लिक स्कूल कादीपुर नरेंद्र नाथ सिंह सहित MRD पव्लिक स्कूल सिंगेरा के (प्रबंधक) अजीत यादव को पुष्प गुच्छ भेंटकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । वहीं विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि ग्रामीणांचल क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम होने से बच्चों की मानसिक स्थिति व पढ़ाई लिखाई में उच्च स्थान पाने के लिए एक विशेष सहयोग प्राप्त होता है । जो विद्यालय में बच्चे अच्छा अंक प्राप्त करने में सफल होता है , उसको अच्छा ईनाम देकर सम्मानित किया जाता है । इस समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने कौवाली नृत्य , आर्मी डांस , ऑपरेशन सिंदूर , मोबाइल थीम , विभिन्न राज्यों के नृत्य और सामूहिक नृत्य गीत प्रस्तुत कर दर्शकों के मन मोह लिया । वहीं मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की खूब प्रशंसा किया । इस अवसर पर ब्राइट फ्यूचर कम्पटीशन के सभी प्रतिभागी को प्राइज वितरित किया गया । जिसमे कक्षा 1 से 8 तक के प्रत्येक कक्षा के सभी (प्रथम), (द्वितीय) और (तृतीय) स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को साईकिल, कश्मीरी कम्बल, और केतल देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर (प्रधानाचार्य) अमित वर्मा , कैलाश यादव , सुरेश चौहान , वीरेंद्र चौहान (मण्डल महामंत्री) , दीपक पटेल (सहायक अध्यापक) , धर्मेंद्र चौहान (सहायक अध्यापक) , और स्कूल के सभी अध्यापक सहित विद्यालय के कर्मचारी व कई गणमान्य व्यक्ति जिसमें (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि) राजबहादुर सिंह (इंटू) , सुजीत कुमार सिंह (पत्रकार) , सुभाष कुमार (पत्रकार) , उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का संचालन इंद्रा चौहान सहित अर्पिता गौतम ने संयुक्त रूप से किया । इस कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन डॉ अनिल चौहान ने आज हुए, सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए, धन्यवाद ज्ञापित किया । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525

