गाजीपुर के मरदह क्षेत्र स्थित SPS इंग्लिश स्कूल महेंगवा में वार्षिकोत्सव एवं ब्राइट फ्यूचर कम्पटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह, डॉ. राजेश सिंह और CHO शिवप्रकाश पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विद्यालय के प्रबंधक जिउत चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने ऐसे कार्यक्रमों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। समारोह में विशिष्ट अतिथियों ओमप्रकाश राय, कृष्ण विहारी राय, प्रवीण सिंह और नरेंद्रनाथ सिंह को सम्मानित किया गया। छात्रों ने कौव्वाली, आर्मी डांस, मोबाइल थीम और विभिन्न राज्यों के नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को साइकिल, कंबल और केतली देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंद्रा चौहान और अर्पिता गौतम ने किया।
बाईट - डॉ. राजेश सिंह (संयोजक) ज्वॉइंट मेडिकल फोरम गाजीपुर व (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष) होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ।
बाईट - ओमप्रकाश राय (जिलाध्यक्ष) भाजपा गाज़ीपुर ।
बाईट - डॉ अनिल चौहान (चेयरमैन) एसपीएस इंग्लिश स्कूल महेंगवा मरदह गाज़ीपुर ।
2025120816093737931568.mp4
20251208161243339385150.mp4
20251208161725612301765.mp4
20251208161741487705206.mp4
20251208161751940611335.mp4
20251208161806665284074.mp4
