68 दिन बाद ज़िंदा लौटी नहर में फेंकी बेटी—पिता का वायरल सुट्ट ती वीडियो बना था सनसनी, अब लड़की ने बताई बचने और सच सामने लाने की पूरी कहानी
पंजाब के फिरोजपुर में दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है। जिस 17 वर्षीय बेटी को उसके पिता ने 68 दिन पहले चुन्नी से हाथ बांधकर रात के अंधेरे में नहर में फेंक दिया था, वही लड़की अचानक जिंदा लौट आई है। जिस वीडियो में पिता कहते सुने गए थे—बाय-बाय, सुट्ट ती, मार के परे कीती, वही वीडियो पूरे देश में सनसनी बन गया था। पुलिस उसे 68 दिन से ढूंढ रही थी, लेकिन लड़की अचानक मीडिया के सामने आकर जिंदा बचने की चौंकाने वाली कहानी सुना गई।लड़की ने बताया कि जैसे ही पिता ने धक्का दिया, वह सीधा डूब गई। पैर चलाकर जब वह ऊपर आई तो थोड़ी देर सांस ले पाई। फिर दोबारा डूब गई। हाथ बंधे होने के बावजूद उसने खुद को बचाने की कोशिश की। उसने बताया कि चुन्नी से उसके हाथ ढीले बंधे थे, जो लगभग आधा किलोमीटर बहने के बाद पानी के अंदर ही खुल गए।बहते-बहते उसका सिर अचानक नहर के अंदर लगे एक सरिए से टकराया। उसने उसी सरिए को मजबूती से पकड़ लिया और लगभग आधे घंटे तक ठंड और तेज बहाव से जूझती रही। घबराहट थी, अंधेरा था, डर था—लेकिन उसने हिम्मत नहीं छोड़ी।किसी तरह नहर से बाहर निकलकर वह गीले कपड़ों में ही नहर की पटरी पर चलती रही। लगभग आधा किलोमीटर आगे सड़क पर उसे स्कूटी वाली एक महिला मिली। लड़की ने ठंड से कांपते हुए उससे शॉल मांगी और उसके मोबाइल से अपने परिचित को फोन किया।लड़की ने आरोप लगाया कि उसे नहर तक ले जाने और पिता को उकसाने में सबसे बड़ा हाथ उसकी मां का था। उसने कहा कि पिता ने शराब और दवा दोनों ली हुई थीं और वह नशे में थे।लड़की के शब्दों मे वीडियो में मां रोती दिख रही है, लेकिन यह सच नहीं है। वही सब करवा रही थी।लड़की ने बताया कि वह इसलिए सामने आई है ताकि उसकी तीन छोटी बहनों का भविष्य बर्बाद न हो।उसने कहा “पिता जेल में हैं, घर चलाने वाला कोई नहीं। मैं चाहती हूं कि पिता बाहर आएं। आजकल कब कौन क्या और क्यो कर रहा है उसका पता ही नही चल रहा। रिश्ते टूट रहे है न माँ न बाप न बच्चे अपने तो अपना है कौन??? रिपोट - राजेश शिवहरे 151168597
